छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पंचायतों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन
शासकीय योजनाओं की दी गई जानकारी
जगदलपुर से कृष्णा झा की रिपोर्ट
सुकमा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर "सुशासन का 1 साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" के थीम पर सभी जिलों में विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा जिला सीईओ श्रीमती नम्रता जैन के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर ग्राम पंचायतों में विविध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इन गतिविधियों के माध्यम से प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन तथा स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद पंचायत छिंदगढ़ के ग्राम पंचायत बोदारास में अमृत सरोवर में एक पेड़ माँ के नाम योजनांतर्गत वृक्षारोपण किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत मुर्रेपाल में वृक्षारोपण, स्वच्छता पखवाड़ा, बिहान की दीदियों द्वारा सुशासन का संकल्प चक्र, ग्राम पंचायत नेतानार में जनभागीदारी से स्वच्छता पखवाड़ा, ग्राम पंचायत पोंदूम, राजामुण्डा और सौतनार में वृक्षारोपण और स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इसी तरह से जनपद पंचायत कोंटा के ग्राम पंचायत पोलमपल्ली में अमृत सरोवर में वृक्षारोपण, सुशासन रंगोली और स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। बढ़ते क्रम में ग्राम पंचायत बंडा, मिसमा और एर्राबोर में अमृत सरोवर में वृक्षारोपण, सुशासन रंगोली और जनभागीदारी से स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों के आयोजन के द्वारा ग्रामीणों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।