सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने 7 नक्सलियों की डेड बॉडी की रिकवर

सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने 7 नक्सलियों की डेड बॉडी की रिकवर

दंतेवाड़ा से भूषण सेठिया की रिपोर्ट
अबूझमाड। दो दिन से कड़कती ठंड में लगातार नक्सलियों के सेफ जोन माने जाने वाले दक्षिण अबुझमाड में जवानों ने अपनी पहुंच बनाई है। जहां तड़के सुबह तीन बजे सें पुलिस के जवानों और नक्सलियों  के बीच आमना-सामना हुआ। करीबन12 घंटे मुठभेड़ चले इस मूठभेड़ के बाद जवानों ने आसपास सर्च किया। तो इस दौरान जवानों ने 7 नक्सलियों की डेड बॉडी रिकवर की। जिसके बाद जवानों के द्वारा शव को लेकर भैरमगढ़ थाना पहुंचा गया।