नगरी नगर पंचायत में धड़ल्ले से हो रही अवैध निर्माण

नगरी नगर पंचायत में धड़ल्ले से हो रही अवैध निर्माण

जनप्रतिनिधि व अधिकारी की मिल रही है मौन स्वीकृति - जितेंद्र मंडावी

भगवान भरोसे चल रहा नगर पंचायत की कार्यवाही

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। आपको बता दे कि नगरी नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो मे इन दिनों अवैध निर्माण का कार्य जारी है, जिसकी जानकारी नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि व संबंधित अधिकारियों को  होते हुए भी मौन बैठे हुए हैं उक्त आरोप आदिवासी नेता गोलू मंडावी ने लगाया है, उन्होंने एसडीएम नगरी को कार्यालय में लिखित शिकायत कर अतिशीघ्र अवैध निर्माण रोकने की मांग की है। इस संबंध में जब नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष आराधना शुक्ला से चैनल इंडिया ने दुरभाष फोन से संपर्क कर बात किया गया तो उनका कहना है की अभी अधिकारी हड़ताल में है, मैं दिखवाती हूं।

अब सवाल यह उठता है कि जन प्रतिनिधि का अवैध निर्माण कार्य की जानकारी रहती है या फिर जानबूझकर अनजान बनते यह समझ से परे है। नगर पंचायत नगरी में धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माण पर रोक व कार्यवाही की मांग को लेकर आदिवासी युवा भाजपा नेता जितेन्द्र मंडावी ने लिखित शिकायत में कहा है कि नगर पंचायत नगरी के विभिन्न वार्डो में कुछ लोगो के द्वारा नियम विरुद्ध अवैध निर्माण का कार्य किया जा रहा है,जिसकी जानकारी होने के बाद भी नगर पंचायत नगरी के जनप्रतिनिधि द्वारा अपने स्तर रोक लगाने का रुचि नही ले रहे हैं,उनका बस यही शब्द है नगर पंचायत के सभी आधिकारी कर्मचारी हड़ताल मे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध निर्माण कर रहे लोग यहां तक कि शासकीय भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य धड़ल्ले से। इस मामले को लेकर नगरी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डां. विभोर अग्रवाल ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेकर मौके पर तहसीलदार को भेजकर जांच पड़ताल कर अवैध निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगेगी और उचित कार्यवाही तत्काल आदेश दिया।