आज संत गुरु घासीदास की 268वी जयंती, सीएम साय रहेंगे कोरबा और मुंगेली के दौरे पर

आज संत गुरु घासीदास की 268वी जयंती, सीएम साय रहेंगे कोरबा और मुंगेली के दौरे पर

रायपुर। आज पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में संत गुरु घासीदास की 268वीं जयंती के अवसर पर अनेकों विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों का आयोजन किया जा रहा है। आज संत गुरु घासीदास जयंती पर पूरे प्रदेश के जैत खामों मे विशेष पूजा की जाएगी। गांव-गांव में जयंती को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। बता दें, उनका अवतरण 18 दिसंबर 1756 को गिररौधपुरी में हुआ था। इसलिए आज उनकी जयंती के अवसर पर रायपुर, महासमुंद समेत अन्य जिलों से हजारों की संख्या में लोग दर्शन के लिए गिरौधपुरी धाम पहुंच रहे है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय भी आज कोरबा और मुंगेली में गुरु घासीदास जयंती के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 

मुख्यमंत्री साय आज संत गुरु घासीदास जयंती के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए कोरबा और मुंगेली जाएंगे। सीएम साय 11 बजे कोरबा पहुंचेंगे, जहां वह गुरु घासीदास जयंती के आयोजन में भाग लेंगे। इसके बाद, वे मुंगेली और 3.20 बजे मोतिमपुर स्थित अमरटापु धाम जाएंगे। शाम 5 बजे वे रायपुर लौटेंगे।