19 दिसंबर से शुरू हो रही है रायपुर-अंबिकापुर के बीच हवाई सेवा, अब दोनों शहरों के बीच यात्रा करना हो जाएगा आसान
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के सभी लोगों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, कल 19 दिसंबर से रायपुर और अंबिकापुर के बीच हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में सांसद चिंतामणि महाराज ने केंद्रीय विमानन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात कर इस हवाई सेवा को शुरू करने के बारे में चर्चा की थी। जिसक बाद केंद्रीय मंत्री द्वारा इस प्रस्ताव पर सहमति जताई गई थी। इस हवाई सेवा से दोनों शहरों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी और क्षेत्र का विकास होगा।
इस हवाई यात्रा की सुविधा मिलने से अब प्रदेशवासियों को रायपुर और अंबिकापुर के बीच यात्रा में आसानी होगी। इस सेवा से न केवल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा बल्कि इसके साथ ही लोगों का समय भी बचेगा। यह नई हवाई सेवा 19 दिसंबर से शुरू होगी, जिससे दोनों शहरों के बीच यात्रा करना आसान हो जाएगा।
इस सुविधा से राज्य में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी का विस्तार होगा। रीजनल हवाई सेवाओं के विस्तार से तीन बड़े शहर जुड़ जाएंगे। जिन शहरों को हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा, उनमें रायपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्लाइट टिकट की शुरुआती कीमत सिर्फ 999 रुपए रखी गई है। फिलहाल यह सेवा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर है। ये हवाई सेवाएं सप्ताह में तीन दिन यानि गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को उपलब्ध रहेंगी।