बागेश्वरी धाम लोक न्यास कुदरगढ़ धाम के विकास कार्यों को लेकर किया गया बैठक का आयोजन

बागेश्वरी धाम लोक न्यास कुदरगढ़ धाम के विकास कार्यों को लेकर किया गया बैठक का आयोजन

सूरजपुर से प्रवेश गोयल की रिपोर्ट

सूरजपुर। जिला संयुक्त कार्यालय सूरजपुर के सभा कक्ष में आज मां बागेश्वरी धाम लोक न्यास कुदरगढ़ धाम में आगामी समय में किये जाने वाले विकास कार्यों एंव अन्य विषयों के संबंध में चर्चा हेतु बैठक आयोजित किया गया था। चर्चा के विभिन्न बिन्दुओं में रोपवे  निर्माण का विषय भी शामिल था। जिसके संबंध में सकरात्मक चर्चा की गई। इसके साथ ही ट्रस्ट के नये अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन के संबंध में भी चर्चा की गई। जिसमें सर्व सहमति से सभी उपस्थित गणमान्य द्वारा 23 दिसंबर तिथि का प्रस्ताव अध्यक्ष चुनाव के लिए रखा गया है। जो कि कुदरगढ़ के मंदिर प्रांगण में किया जाना है। 

    बैठक में पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, भीमसेन अग्रवाल, ओमकार पाण्डेय, आजीवन सदस्य व अन्य सदस्य, कलेक्टर एस जयवर्धन, डीएफओ पंकज कमल, जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू, एसडीएम सागर सिंह राज, जनपद सीईओ डॉ नृपेन्द्र सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।