जीवेत शरद: शतम् , सत्यनारायण शर्मा को बधाई देने का तांता

जीवेत शरद: शतम् , सत्यनारायण शर्मा को बधाई देने का तांता

रायपुर। पहले अविभाजित मध्यप्रदेश और फिर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे पार्टी के वरिष्ठतम नेता सत्यनारायण शर्मा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अविभाजित मध्यप्रदेश में मंदिर हसौद और फिर छत्तीसगढ़ में रायपुर ग्रामीण से विधायक रह चुके सत्यनारायण शर्मा को आज सुबह से ही बधाई देने वाले पहुंच रहे हैं। पहले उनके आनंदम स्थित निवास और फिर बांसटाल स्थित निवास में लोग पहुंच रहे हैं। अपना सहज व सरल स्वभाव के लिए विख्यात सत्यनारायण शर्मा सभी से बेहद आत्मीयता के साथ मिल रहे हैं और उनकी शुभकामनाएं स्वीकार कर रहे हैं। कांग्रेस के कई छोटे-बड़े नेता पहुंचकर अथवा टेलीफोन से उन्हें बधाई दे रहे हैं। 
इस मौके पर सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि लोगों के स्नेह से वे अभिभूत हैं। यह लोगों का प्यार और स्नेह ही है, जिसके कारण वे एक सफल सार्वजनिक जीवन जी रहे हैं। शुभकामनाएं देने वाले सभी लोगों का ह्रदय से आभार जताते हुए सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि वे अंतिम सांस तक लोगों की सेवा करते रहेंगे।