मुक्तिधाम में अज्ञात व्यक्ति ने मचाई तबाही

मुक्तिधाम में अज्ञात व्यक्ति ने मचाई तबाही

सक्ती से मोहन अग्रवाल की रिपोर्ट 
सक्ती। श्री सिद्ध हनुमान मंदिर सक्ति के सदस्यों द्वारा कुछ माह पहले सक्ति नगर के सार्वजनिक मुक्ति धाम में रंग रोगन साफ सफाई और सुंदर लाइटिंग की व्यवस्था सक्ती नगर वासियों के सहयोग से कराई गई थी। जिसमें विगत 14 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे के बाद किसी अज्ञात उपद्रवी तत्व व्यक्ति के द्वारा मुक्तिधाम के अंदर घुसकर वहां पर लगी सभी लाइट के वायर जो पाईप में लगी थी उसको तोड़फोड़ कर तहस-नहस कर दिया गया है। बिजली के स्विच बोर्ड को भी तोड़फोड़ कर फेंक दिया गया है। जिसकी पूरे नगरवासियों ने पकड़ कर उसकी सजा देने की पुलिस विभाग से अपील करी है, एवं सभी आम नागरिकों से भी निवेदन किया है कि इस प्रकार की हरकत करने वालों को शीघ्र पकड़वाने में मदद करें जो व्यक्ति उस अज्ञात चोर का की जानकारी बतलायेंगे उसका नाम गुप्त रखा जायेगा एवं श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के द्वारा सम्मान भी कर इनाम भी भेट की जायेगी।


इस विषय की जानकारी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्याम शुन्दर अग्रवाल को दी गई थी उनके द्वारा थाना प्रभारी को मौखिक सूचना दे दी गई है।