रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए लागू आचार संहिता दक्षिण विधानसभा तक ही सीमित रहेगी : रीना बाबा साहेब कंगाले
2,70,936 मतदाता करेंगे मताधिकार का
रायपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीनाबाबा साहेब कंगाले ने प्रेसवार्ता कर रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 51 रायपुर नगर दक्षिण के लिए उप निर्वाचन के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा सीट अनारक्षित है, यहां निर्वाचन संपन्न कराए जाने के लिए रिटर्निग अधिकारी, सहायक रिटर्निग अधिकारी अधिसूचित है। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 51 रायपुर नगर दक्षिण में आचार संहिता प्रभावशील हो गई है,जिसका परिक्षेत्र विधानसभा तक सीमित रहेगा। अधिसूचना का प्रकाशन 18 अक्टूबर, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर, नामांकन पत्रों की समीक्षा 28 अक्टूबर, नाम वापसी की तिथि 30 अक्टूबर, मतदान की तिथि 13 नवंबर व मतगणना की तिथि 23 नवंबर निर्धारित की गई है। कानून व्यवस्था के लिए सुरक्षा बलों की 5 कंपनियां लगाई गई है। इन्हें आवश्यकता अनुसार सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ स्ट्रांग रूम एवं काउंटिंग सेंटर में तैनात किया जाएगा। वे समस्त नागरिक जो 1 अक्टूबर की तिथि में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते हैं एवं मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाते हैं वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2,70,936 है। इनमें 1,33,713 पुरुष एवं 1,37,171 महिला मतदाता पंजीकृत है। तृतीय लिंग के कुल 52 मतदाता पंजीकृत है। विधानसभा क्षेत्र में सेवा मतदाताओं की संख्या 59 है। विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची का जेंडर रेसयो 1026 है। चिन्हांकित दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1188 है। कुल मतदाताओं में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 5014 है। 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 1711 है। 100 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं की संख्या 56 है। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के दौरान रायपुर नगर दक्षिण में कुल मतदाताओं की संख्या 2,59,948 थी। इस प्रकार मतदाताओं की संख्या में 10988 अर्थात 4.22% की वृद्धि हुई है। दक्षिण विधानसभा में कुल 253 मतदान केंद्र है, जो सभी शहरी क्षेत्र में स्थित है।