भारत की 'ध्वनि' मिसाइल: हाइपरसोनिक क्रांति जो अटका देगी दुश्मनों की सांसें !
Dhwani missile
नई दिल्ली। भारत ऐतिहासिक सफलता की दहलीज पर खड़ा है। देश के सशस्त्र बलों को जल्द ही ऐसी अचूक और धमाकेदार गति वाली मिसाइल हासिल होने वाली है, जिसके आगे आयरन डोम और THAAD जैसी मिसाइल रक्षा प्रणालियों की भी हवा तंग हो जाएगी।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) 2025 के अंत तक एक नई पीढ़ी की हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण करने की तैयारी में जुटा है। 'ध्वनि' नामक यह मिसाइल भारत के हाइपरसोनिक हथियार कार्यक्रम की महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी। हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल (HGV) श्रेणी की यह मिसाइल माच 5 या 6 से अधिक रफ्तार (लगभग 7,400 किलोमीटर प्रति घंटा) से उड़ान भरेगी और जटिल मोड़ लेने में माहिर होगी। भारत-रूस संयुक्त ब्रह्मोस मिसाइल से भी लंबी रेंज और तेज गति वाली यह मिसाइल पहला प्रदर्शन परीक्षण वर्ष के अंत तक करा सकती है। इससे भारत की त्वरित हमले की क्षमता में जबरदस्त इजाफा होगा, और इसकी पहुंच पाकिस्तान में उभरते नए आतंकी ठिकानों तक फैलेगी।

admin 

















