गुरुनानक जयंती पर किरंदुल गुरुद्वारा में हुआ भव्य लंगर,नगर के गणमान्य नागरिकों की रही उपस्थिति
किरंदुल से साहिल गुप्ता की रिपोर्ट
किरंदुल। गुरुनानक देव की 555वीं जयंती के पावन अवसर पर किरंदुल गुरुद्वारा में आज सुबह विशेष पूजा-अर्चना एवं कीर्तन का आयोजन किया गया। पूजा के उपरांत भव्य लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा एवं भक्ति भाव से सहभागिता की।

इस अवसर पर किरंदुल नगर पालिका के अध्यक्ष, नगर के पार्षदगण, कई ठेकेदार, INTUC यूनियन एवं SKMS यूनियन के अध्यक्ष और सचिव, साथ ही बैलाडीला व्यापारी कल्याण संघ के अध्यक्ष एवं उनके साथी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में नगर के नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया और गुरुनानक देव के उपदेशों — “सेवा ही सच्चा धर्म है” — को आत्मसात करते हुए लंगर सेवा में सक्रिय सहयोग दिया।

गुरुद्वारा परिसर में पूरे दिन भक्ति, शांति और सामुदायिक एकता का माहौल देखने को मिला। सभी ने एक-दूसरे को गुरुपर्व की शुभकामनाएं दीं और आपसी प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया।

admin 












