डीएवी किरंदुल के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक
किरंदुल से साहिल गुप्ता की रिपोर्ट
किरंदुल। डीएवी पब्लिक स्कूल किरंदुल के छात्रों ने राज्य स्तर पर आयोजित डीएवी रीजनल नेशनल स्पोर्ट्स U-14 प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक सहित कई पदक अपने नाम किए हैं।
यह प्रतियोगिता 1 से 2 नवंबर तक हुडको भिलाई में आयोजित हुई, जिसमें डीएवी किरंदुल के 10 छात्र और 10 छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में रितिका वेट्टी ने लम्बी कूद और 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। वहीं दीप्ति सोनानी ने भाला फेंक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

4x100 रिले रेस में रितिका वेट्टी, अपूर्वा, लक्षिता और अलीशा की टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय और किरंदुल का नाम रोशन किया। जबकि 4x400 रिले रेस में डिम्पल, वर्षा वेको, दीप्ति और खुशी ने रजत पदक प्राप्त किया।
बालक वर्ग में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला - शानू भट्टाचार्य ने गोला फेंक में रजत पदक और तवा फेंक में कांस्य पदक जीता, जबकि मयंक झाड़ी ने 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक प्राप्त किया। 4x400 रिले रेस में ताकेश, मयंक, सागर, शानू और दुष्यंत की टीम ने भी रजत पदक जीता।
खेल प्रशिक्षक मनोज सिंह, तृप्ति श्रीवास्तव और दिलहरन सर ने बच्चों की मेहनत की सराहना की और आगामी डीएवी नेशनल (दिल्ली में 22 से 24 नवंबर 2025) में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

स्कूल के प्राचार्य एस.के. श्रीवास्तव ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि - “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है, इसलिए खेल के साथ शिक्षा में भी उत्कृष्टता हासिल करें और विद्यालय तथा दंतेवाड़ा जिले का नाम गौरवान्वित करें।”

admin 












