स्पोर्ट्स क्लब किरंदुल ने ए.एम.एन.एस मित्तल के महाप्रबंधक से की सौजन्य भेंट
खेल और सामाजिक सहयोग पर हुई सार्थक चर्चा
किरंदुल से साहिल गुप्ता की रिपोर्ट
दंतेवाडा। छत्तीसगढ़ राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर स्पोर्ट्स क्लब किरंदुल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने ए.एम.एन.एस मित्तल किरंदुल के महाप्रबंधक वाई. व्ही. राघवेलु से सौजन्य भेंट की। इस दौरान क्लब सदस्यों ने उन्हें राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और कंपनी द्वारा खेल व सामाजिक क्षेत्र में दिए जा रहे निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।
क्लब के अध्यक्ष भूपेश्वर लाल साहू (पप्पू) के मार्गदर्शन में आयोजित इस मुलाकात में यह चर्चा हुई कि क्लब न केवल खेल को बढ़ावा देने का कार्य कर रहा है, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्वों को भी समान रूप से निभा रहा है। क्लब का उद्देश्य नगर के युवाओं को खेलों में प्रोत्साहन देना और उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने के अवसर प्रदान करना है।
महाप्रबंधक राघवेलु ने क्लब सदस्यों को आश्वासन दिया कि कंपनी नगर के सर्वांगीण विकास और खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए आगे भी हर संभव सहयोग करती रहेगी, ताकि दंतेवाड़ा और किरंदुल का नाम राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर और ऊँचाइयाँ प्राप्त कर सके।
इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 18 के पार्षद अनिल मरकाम, संगठन सचिव खेमेश्वर लाल साहू, एवं पदाधिकारी विनोद कुमार सोना, नितिन दुबे, नागेश्वर राव, राकेश टंडन, विदेशी, गोलू और खिलेश ठाकुर उपस्थित रहे।

admin 












