एक दिन में 3 बार डाउन हुआ "X", मस्क ने कहा - 'हर दिन हो रहे साइबर अटैक'
Cyber Attack

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'एक्स' दुनियाभर में फिर से डाउन हो गया था। सोमवार को यह तीसरी बार हुआ कि एक्स ठप पड़ा हो। जिस वजह से यूजर्स लॉग-इन करने में असमर्थ थे। डाउन डिटेक्टर वेबसाइट पर कई यूजर्स ने शिकायत दर्ज की है।
डाउन डिटेक्टर वेबसाइट के अनुसार, पहली बार दिक्कत शाम 3:30 बजे आई। फिर शाम 7 बजे लोगों को लॉग-इन करने में भी समस्याएं आने लगी। तीसरी बार शाम को 8:44 बजे फिर से एक्स डाउन हो गया। अलग-अलग स्थानों पर लोग ऐप और साइट पर दिक्कत का सामना करना लगे। दुनियाभर के ज्यादा मुल्कों में एक्स को लेकर यूजर्स ने शिकायत की।