कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए 5 और चीते, अब कुल संख्या 12
5 more leopards released in Kuno

भोपाल। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में शुक्रवार को पांच और चीतों को जंगल में छोड़ा गया। इसमें नामीबिया से लाई गई मादा चीता 'ज्वाला' और उसके चार शावक शामिल हैं। अब पार्क में कुल 12 चीते खुले जंगल में घूम रहे हैं, जबकि 14 चीते अभी भी बाड़ों में हैं।