कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में हुई जिले में वृहद वृक्षारोपण के संबंध में बैठक

दंतेवाड़ा से राजू शर्मा की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा। भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के निर्देशानुसार पूरे देश में “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। इसका उद्देश्य जनभागीदारी के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को नई दिशा देना है। इसी कड़ी में दंतेवाड़ा जिले में भी इस अभियान को वृहद स्तर पर सफल बनाने के लिए आज संयुक्त जिला कार्यालय के भू-तल स्थित सभाकक्ष में खनि पटटेदारों की भूमि सहित संपूर्ण जिले में वृहद वृक्षारोपण के संबंध में हुई महत्वपूर्ण बैठक जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में की गई।
बैठक के दौरान कलेक्टर दुदावत ने कहा कि “प्रकृति हमारी मां के समान है। जिस प्रकार मां हमें जीवन देती है, उसी प्रकार वृक्ष हमें सांसें देते हैं। ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ केवल एक वृक्षारोपण अभियान नहीं, बल्कि यह माँ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का एक भावनात्मक प्रयास है। इस अभियान को हम सबको मिलकर जन आंदोलन बनाना है।” चूंकि दन्तेवाड़ा जिला एक महत्वपूर्ण खनन भू-भाग से संबंधित है। अतः इस क्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण किया जाना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। विशेष तौर पर खनन प्रभावित क्षेत्रों में पर्यावरण को संतुलित करने और खनन से हुई पर्यावरण क्षति की भरपाई करने के लिए वृक्षारोपण ही एक मात्र उपाय है।
इस अवसर पर बैठक में सार्वजनिक एवं निजी खनन उपक्रमों जैसे एनएमडीसी को 30 हजार पौधों का, आर्सेलर मित्तल 5 हजार और आरती आयरन ओर स्पंज को 5 हजार पौधों का, तथा सीएमडीसी को 15 हजार पौधों का वृक्षारोपण लक्ष्य दिया गया है। इसके अतिरिक्त, अन्य खनिज पट्टाधारियों को भी एक-एक हजार पौधे लगाने का निर्देश दिया गया है।
कलेक्टर दुदावत ने आगे कहा कि “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान अंतर्गत कुपोषित बच्चों के परिवारों को मुनगा, पपीता और कटहल जैसे पोषण वर्धक पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि उनके आहार में पौष्टिकता का समावेश हो सके। वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभान्वित परिवारों को भी पांच प्रकार के फलदार और औषधीय पौधे प्रदान किए जाएंगे, जिससे उनके घरों के आसपास हरियाली के साथ-साथ उपयोगिता भी सुनिश्चित हो।
उन्होंने यह भी कहा कि वृक्षारोपण केवल सरकारी परिसरों तक सीमित न रहे, बल्कि यह प्रयास गाँव-गाँव के खेत खलिहानों तक पहुंचे। इसके तहत शासकीय स्कूलों, छात्रावासों, देवगुडि़यों, मातागुडि़यों, युवा केन्द्रों, स्वास्थ्य उपकेन्द्रों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी पौधरोपण कराया जाएगा। इस संबंध में सभी संस्थानों से सोमवार तक लिखित सहमति पत्र देने के निर्देश दिए गए हैं। सभी विभागों से अनुरोध किया गया कि 15 अगस्त के पूर्व यह अभियान पूर्ण किया जाए, ताकि स्वतंत्रता दिवस पर हर ग्राम और मोहल्ला हरियाली से आच्छादित हो।
उल्लेखनीय है कि एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान के सफलता पुर्वक क्रियान्वयन के लिए जिला खनिज अधिकारी को नोडल नियुक्त किया गया है। बैठक में जिला खनिज अधिकारी श्री छबिलेश्वर मौर्य, सहायक संचालक उद्यानिकी श्रीमती मीना मंडावी सहित एनएमडीसी के प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, औद्योगिक प्रतिनिधि और जनपद पंचायत सीईओ मौजूद थे।