Raipur Crime : एप से ऑनलाइन सट्टा खेला रहा था दुकान संचालक,पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा

Raipur Crime :  एप से ऑनलाइन सट्टा खेला रहा था दुकान संचालक,पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा

एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई

रायपुर। राजधानी रायपुर के तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र में
बेटिंग एप 777 एक्सचेंज से ऑनलाइन सट्टा संचालित करते यश इलेक्ट्रानिक के संचालक को गिरफ्तार किया गया है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई है। सट्टा संचालन में उपयोगी 2 मोबाइल, नगदी रकम 5000 रुपए, 3 एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस कीमती लगभग 45,000 रुपए जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना तिल्दा नेवरा में धारा 4(क) सार्वजनिक द्वयुत अधिनियम, छग संशोधन अधिनियम 1976 तथा छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध दर्ज किया गया।

गिरफ्तार आरोपी संजय करमचंदानी उम्र 43 साल स्थायी पता गुरूनानक वार्ड झूलेलाल मंदिर के सामने वाली गली कटनी थाना सिटी कोतवाली जिला कटनी मध्यप्रदेश है। वर्तमान में वृंदावन कॉलोनी कोहका रोड तुलसी थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर का निवासी है। 1 अक्टूबर को एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी। थाना तिल्दा नेवरा इलाके के बनियापारा गुरूकृपा काम्पलेक्स स्थित यश इलेक्ट्रानिक का संचालक अपने दुकान में महिला वर्ल्ड कप के न्यूजीलैंड बनाम आस्ट्रेलिया मैच के दौरान मोबाइल फोन में ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम ने दुकान में छापा  मारा। मोबाइल फोन को चेक करने पर ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित करना पाया गया। पुलिस टीम ने आरोपी संजय करमचंदानी को थाने लाकर कार्रवाई की।