बीड़ी मांगने पर युवक की हत्या,नाले में फेंके थे लाश,तीन आरोपी गिरफ्तार

बीड़ी मांगने पर युवक की हत्या,नाले में फेंके थे लाश,तीन आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। क्षणिक विवाद को लेकर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने  गिरफ्तार किया है। वारदात थाना अभनपुर क्षेत्र के ग्राम आमनेर स्थित नाला के पास की थी। आरोपी हत्या कर नाले में लाश को फेंककर फरार हो गए थे।
विवाद बीड़ी मांगने की मामूली बात पर हुए हुआ था। इसके बाद आरोपी मृतक को नशा कराने के नाम से अपने साथ घटना स्थल के पास ले गए थे। आरोपियों के खिलाफ थाना अभनपुर में धारा 103, 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई। एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की।

10 अक्टूबर को सूचना प्राप्त हुई कि थाना अभनपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम आमनेर स्थित गोड़ा पुल नाला में एक व्यक्ति का शव पानी में तैर रहा है। जिस पर एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने शव को बाहर निकाल कर  जांच की। मृतक के चेहरे एवं सिर में गंभीर चोट के निशान होने के साथ ही बदन में भी चोट के निशान थे। प्रथम दृष्टया मृतक अज्ञात पुरूष के चेहरा, मस्तक एवं सिर में किसी ठोस वस्तु से मारकर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या करना प्रतीत हो रहा था। मर्ग कायम कर जांच के दौरान अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना अभनपुर में धारा 103 बीएनएस का अपराध दर्ज किया गया।

अंधे कत्ल की घटना को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राइम एण्ड साई8बर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम सुलझाने में जुटी। घटना स्थल का निरीक्षण करने के उपरांत सर्वप्रथम मृतक की पहचान करने के प्रयास प्रारंभ किए गए। साथ-साथ घटना स्थल तक के पहुंच मार्ग को सुनिश्चित करने सीसीटीव्ही फुटेज संरक्षण एवं विश्लेषण तथा तकनीकी विश्लेषण के कार्य के लिए टीम को पाबंद किया गया। मृतक की पहचान सोनू पाल पिता महेश पाल उम्र 26 साल निवासी ग्राम गातापारा थाना अभनपुर जिला रायपुर के रूप में की गई। पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा मृतक के परिजनों से मृतक व घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर प्रकरण में मुखबिर लगाया गया। सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों को खंगालने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।

इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा ग्राम आमनेर अभनपुर निवासी सुमित बांदे, अजय रात्रे तथा गुलशन गायकवाड़ को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा सोनू पाल की हत्या को अंजाम देना तथा शव का नाले के पानी में फेंकना स्वीकार किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दिनांक 09.10.25 को तीनों अभनपुर स्थित शराब दुकान के अहाता में शराब पी रहे थे तथा मृतक सोनूू पाल इनके बगल में अलग बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान सोनू पाल आरोपियों से बीड़ी मांगा जिस पर आरोपियों द्वारा हमारे पास बीड़ी नहीं है कहने पर सोनू पाल इनके साथ विवाद करने लगा, कि तीनों आरोपी मृतक सोनू पाल को हमारे साथ चलो तुमको नशा करायेंगे कहकर अपने साथ मोटर सायकल में बैठाकर घटना स्थल ग्राम आमनेर स्थित गोड़ा पुल नाला के पास ले गये तथा आरोपीगण हाथ मुक्का से सोनू पाल को मारपीट करने के साथ ही अपने हाथ में पहने कड़ा से उसके सिर एवं चेहरे में लगातार वार कर पास पड़े पत्थर से उसके सिर पर मारकर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिये तथा शव को नाला के पानी में फेंक कर फरार हो गये। 

गिरफ्तार आरोपी

1. सुमित बांदे उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम आमनेर थाना अभनपुर जिला रायपुर।*

2. अजय रात्रे 24 वर्ष निवासी ग्राम आमनेर थाना अभनपुर जिला रायपुर।*

3. गुलशन गायकवाड़ उम्र 26 साल निवासी निवासी हाटकेश्वर जिला धमतरी। हाल पता - ग्राम आमनेर थाना अभनपुर जिला रायपुर।*