Raipur Crime : दुकान बंद होने के बाद शराब नहीं देने पर गार्ड की हत्या,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
रायपुर। थाना खम्हारडीह पुलिस ने शराब दुकान के गार्ड की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अंग्रेजी शराब दुकान के गार्ड संदीप पटेल की हत्या की थी। दुकान बंद होने के बाद आरोपी ने शराब मांगी थी। इस पर गार्ड ने शराब शराब देने से इंकार किया था। आरोपी के खिलाफ थाना खम्हारडीह में धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया। एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त कार्रवाई है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी भिंगराज बघेल उम्र 32 साल निवासी बीएसयूपी कॉलोनी कचना थाना खम्हारडीह रायपुर है। प्रार्थी मनोज कुमार कश्यप थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया था। वह अंग्रेजी शराब दुकान कचना में सेल्स मेन का कार्य करता है। 10 अक्टूबर को रात्रि करीबन 10 बजे गार्ड संदीप पटेल ड्यूटी पर था। दुकान बंद होने के बाद प्रार्थी अन्य स्टॉफ के साथ शराब दुकान के अंदर हिसाब कर रहा था। इसी दौरान आरोपी ने शराब दुकान का दरवाजा खटखटाया था। प्रार्थी एवं अन्य स्टॉफ बाहर निकले तो वह व्यक्ति शराब मांग रहा था। जिसे प्रार्थी तथा गार्ड ने मना किया था। आरोपी उस दौरान गार्ड के साथ गालीगलौज कर चले गया था। प्रार्थी एवं गार्ड संदीप पटेल दोनों बैठे थे। इसी दौरान रात्रि लगभग 11ः30 बजे आरोपी लोहे की राड लेकर फिर वहां पर आया और गार्ड संदीप पटेल को पर राड से हमला कर दिया। प्रार्थी डर कर वहां से भाग गया था। कुछ देर बाद प्रार्थी वहां जाकर देखा तो गार्ड संदीप पटेल के सिर व कान में चोट थी। उसकी मृत्यु हो गई थी।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना खम्हारडीह में धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन एवं मुखबिर व अन्य लोगों से पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पहचान की। आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या को अंजाम देना स्वीकार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का राड जब्त कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई ।

admin 

















