रायपुर पुलिस के हत्थे चढ़े 2 और ड्रग पेडलर,पाकिस्तान के थू्र पंजाब के रास्ते ड्रग्स सप्लाय नेटवर्क में अब तक 29 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर पुलिस के हत्थे चढ़े 2 और ड्रग पेडलर,पाकिस्तान के थू्र पंजाब के रास्ते ड्रग्स सप्लाय नेटवर्क में अब तक 29 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। थाना टिकरापारा में दर्ज नारकोटिक एक्ट के प्रकरण में हेरोइन (चिट्टा) सप्लाय नेटवर्क में पेडलिंग का कार्य करने वाले 2 अन्य पेडलर गिरफ्तार किए गए। प्रकरण में पूर्व में पंजाब निवासी अंतर्राज्यीय तस्कर सहित स्थानीय ड्रग सप्लाय नेटवर्क के कुल 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका गई है। आरोपियों के कब्जे से 412.87 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), विभिन्न मोबाइल फोन, चारपहिया वाहन क्रेटा क्रमांक सीजी/04/क्यू एच/7491, तौल मशीन, सिल्वर रोल पेपर, हेरोईन पीने में उपयोग जला हुआ नोट, एटीएम कार्ड, चेकबुक एवं 1 नग देशी कट्टा जब्त किया गया था।
प्रकरण में स्थानीय नेटवर्क में हेरोइन (चिट्टा) का सप्लाय करने वालों के संबंध में जनाकारी प्राप्त की गई है। प्रकरण में अब तक कुल 29 आरोपियों को गिरफ्तायर किया जा चुका है।
प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ थाना टिकरापारा में धारा 21सी, 27, 27(क), 29 नारकोटिक एक्ट, 111 बीएनएस. एवं 25 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है। एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई है।
 
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पाकिस्तान के थू्र पंजाब के रास्ते ड्रग्स सप्लाय नेटवर्क के पंजाब निवासी अंतर्राज्यीय तस्कर सहित स्थानीय नेटवर्क के कुल 27 आरोपियों के कब्जे से खुदरा मुल्य लगभग 1 करोड़ रुपए कीमत के 412.87 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), विभिन्न मोबाइल फोन, चारपहिया वाहन क्रेटा क्रमांक सी जी/04/क्यू एच/7491, तौल मशीन, सिल्वर रोल पेपर, हेरोईन पीने में उपयोग जला हुआ नोट, एटीएम कार्ड, चेक बुक एवं 1 देशी कट्टा जब्त कर कार्रवाई की गई थी।

गिरफ्तार आरोपियों से हेरोइन (चिट्टा) सप्लाय नेटवर्क में लगे अन्य आरोपियों के संबंध में पतासाजी करने एवं उनसे जब्त दस्तावेजों का तकनीकी विशलेषण कर हेरोइन (चिट्टा) को कंज्यूम एवं उसकी बिक्री करने वालों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही करते हुए इस हेरोईन सप्लाय नेटवर्क में हेरोईन की बिक्री करने वाले दो अन्य पेडलर जिबरान सैफ एवं लक्ष्मण कौशल उर्फ वीरू को चिन्हांकित कर पतासाजी कर पकड़ा गया।

आरोपी जिबरान सैफ एवं लक्ष्मण कौशल उर्फ वीरू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हेरोईन (चिट्टा) खरीदी-बिक्री में प्रयुक्त 2 नग मोबाइल फोन जप्त जब्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी

*01. जिबरान सैफ उम्र 25 साल निवासी शारदा पेट्रोल पंप के पास मोती नगर थाना टिकरापारा रायपुर।*
 
*02. लक्ष्मण कौशल  उम्र 32 साल निवासी सतनाम भवन के सामने संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर।*