जहरीली कफ सिरप से 11 बच्चों की मौत पर सरकार का सख्त एक्शन,डॉक्टर गिरफ्तार
भोपाल। कोल्ड्रिफ कफ सिरप से मध्यप्रदेश में हुई 11 बच्चों की मौत के बाद सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। सिरप लिखने वाले डॉक्टर प्रवीन सोनी को छिंदवाड़ा के परासिया से गिरफ्तार किया है। डॉक्टर सोनी सरकारी सेवा में होने के साथ निजी क्लीनिक भी चलाते थे, जहां उन्होंने बच्चों को कोल्ड्रिफ कफ सिरप की सलाह दी थी।
पीड़ित परिवारों ने बताया कि बच्चों को सर्दी-जुकाम और बुखार की शिकायत थी। डॉक्टर ने कोल्ड्रिफ सिरप लिखी, जिसके सेवन के बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी और किडनी फेल्योर के कारण उनकी मौत हो गई।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना को भयावह बताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार ने सिरप की जांच के लिए नमूने चेन्नई की लैब भेजे थे, जहां यह मानक के विपरीत पाया गया। अब यह कफ सिरप मध्य प्रदेश, दिल्ली, केरल, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में प्रतिबंधित कर दिया गया है।

admin 

















