जीआरपी ने दीपावली के पहले दिया खुशियों का उपहार,एसपी रेल श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा ने लौटाए 64 मोबाइल

जीआरपी ने दीपावली के पहले दिया खुशियों का उपहार,एसपी रेल श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा ने लौटाए 64 मोबाइल

रायपुर। जीआरपी रायपुर ने 64 नग कीमती लगभग 13 लाख के मोबाइल बरामद किए। दीपावली के पूर्व उनके मालिकों को सुपुर्द कर खुशी दी। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एवं ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्रियों के मोबाइल गुमने एवं चोरी होने की अधिक शिकायत मिलती रहती है। इसको गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक (रेल) रायपुर श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा के द्वारा, उप पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर, एसएन अख्तर एवं समस्त थाना प्रभारियों को साइबर सेल की मदद से अधिक से अधिक मोबाइल सीईआईआर पोर्टल से बरामद करने के दिशा-निर्देश दिए गए थे। इसके पालन में जीआरपी रायपुर के द्वारा साइबर सेल की टीम लगातार चोरी, गुम मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा था। इससे जीआरपी रायपुर में गुम एवं चोरी गये मोबाइल को सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से मोबाइलों को ट्रेस किया गया। इसमें सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से 51 नग गुम मोबाइल, 13 नग
लावारिस मोबाइल कुल 64 नग, कीमती- 13 लाख रुपए लगभग के मोबाइल, जो मध्यप्रदेश,ओडिसा, महाराष्ट्र
एवं छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से बरामद किया गया है। जिसमें वर्ष 2023-24 एवं 2025 के मोबाइल
हैं। 15 अक्टूबर को कार्यालय पुलिस अधीक्षक (रेल) रायपुर में मोबाइल मालिकों को पुलिस
अधीक्षक (रेल) रायपुर के द्वारा सीईआईआर पोर्टल एवं लावारिस में मिले मोबाइलों को उनके मालिकों को सुपुर्द किया गया।