प्रभारी डीजीपी के नाम का ऐलान आज
![प्रभारी डीजीपी के नाम का ऐलान आज](https://channelindia.news/uploads/images/2025/01/image_750x_6791f8bfd4cf7.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ का नया डीजीपी कौन होगा, यह सवाल पुलिस महकमे में काफी चर्चा में है। आज शाम तक इसका ऐलान हो जाएगा। विष्णुदेव सरकार में छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक का जिम्मा सीनियर आईपीएस अफसर पवनदेव या फिर अरुणदेव में से किसी एक को मिल सकता है।
अधिकारियों के नाम दिल्ली यूपीएससी को भेजे गए हैं। यूपीएससी के क्लीयरेंस के बाद नए डीजीपी की पदस्थापना की जाएगी। डीजीपी रहे अशोक जुनेजा का कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो गया है। उन्हें पहले दो बार सेवा विस्तार मिल चुका है, लेकिन इस बार अब तक कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ है। आधिकारिक घोषणा न होने पर सीनियर आईपीएस अफसर में से किसी एक को प्रभारी डीजीपी बनाया जा सकता है।