252 करोड़ की ड्रग्स बरामदगी केस में मुंबई पुलिस ने इन्फ्लुएंसर ऑरी को किया तलब

252 करोड़ की ड्रग्स बरामदगी केस में मुंबई पुलिस ने इन्फ्लुएंसर ऑरी को किया तलब

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में 252 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन ड्रग्स बरामदगी का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। इसी सिलसिले में मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ऑरी (Orhan Awatramani) को पूछताछ के लिए समन भेजा है। उन्हें गुरुवार सुबह 10 बजे घाटकोपर यूनिट के सामने पेश होने के आदेश दिए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, यह समन ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क की जांच के दौरान मिले कुछ संपर्कों और बयान के आधार पर जारी किया गया है। अभी तक ऑरी के खिलाफ कोई आपराधिक आरोप तय नहीं किए गए हैं, लेकिन जांच एजेंसियों का मानना है कि उनसे पूछताछ से नेटवर्क की कुछ कड़ियाँ साफ हो सकती हैं।

यह केस मेफेड्रोन की बड़े पैमाने पर बरामदगी से जुड़ा है, जिसकी अनुमानित कीमत 252 करोड़ रुपये बताई गई है। पुलिस की जांच तेज़ी से जारी है।