फिल्म ‘हक’ की शानदार शुरुआत, तीन दिन में कमाए 8.85 करोड़ रुपये

फिल्म ‘हक’ की शानदार शुरुआत, तीन दिन में कमाए 8.85 करोड़ रुपये

नई दिल्ली। नवीन रिलीज़ हुई फिल्म ‘हक’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। रिलीज़ के सिर्फ तीन दिनों में फिल्म ने 8.85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा है और वीकेंड पर इसकी कमाई में और बढ़ोतरी की संभावना है।

समीक्षकों का कहना है कि दमदार कहानी और कलाकारों के प्रदर्शन ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचा है।