सलमान को फिर मिली लॉरेंस गैंग की धमकी, कहा - 'लॉरेंस और सलमान पर गाना लिखने वाली की जाएगी जान'
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भरा संदेश मिला है। मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में सलमान के लिए धमकी भरा मैसेज आया। ये बात गुरुवार रात करीब 12 बजे की है। इसमें बताया गया है कि 'सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई' पर एक गाना लिखा गया है। धमकी देते हुए गाना लिखने वाले को नही छोड़ने की बात कही है।
धमकी में लिखा है- 'एक महीने के अंदर गाना लिखने वाले को मार दिया जाएगा, गाना लिखने वाले की हालत ऐसी हो जाएगी कि वह अपने नाम से गाना नहीं लिख पाएगा। अगर सलमान में हिम्मत है तो वह उन्हें बचाएं'। यह चेतावनी के साथ इस धमकी में लिखा गया है। इस मामले में मुंबई की वर्ली पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिस नंबर से धमकी आई है पुलिस उसे ट्रेस करने में जुट गई है। हालांकि यह कौन सा गाना है और इसे किसने लिखा है इसकी जानकारी धमकी भरे मैसेज में नहीं दी गई है।
धमकी भरे संदेश में एक गाने का संदर्भ दिया गया है जिसमें कथित तौर पर सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई दोनों का नाम है, जिसमें कहा गया है कि जिम्मेदार गीतकार को एक महीने के भीतर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। धमकी भरे संदेश में लिखा था, "गीतकार की हालत ऐसी हो जाएगी कि वह अब गाने नहीं लिख पाएगा। अगर सलमान खान में हिम्मत है तो उन्हें बचा लेना चाहिए।" यह ताजा घटना लॉरेंस बिश्नोई और उनके सहयोगियों से जुड़ी धमकियों में हाल ही में हुई वृद्धि के बाद हुई है, जिन्होंने 1998 के एक काले हिरण के शिकार मामले से जुड़ी कथित शिकायतों को लेकर सलमान खान को निशाना बनाया था।
हाल ही में एक गिरफ्तारी में 32 वर्षीय भीखा राम नामक जिसे विक्रम के नाम से भी जाना जाता है, को कर्नाटक के हावेरी में पुलिस ने सलमान खान को पहले की धमकियों के सिलसिले में हिरासत में लिया था। मूल रूप से राजस्थान के जालौर के रहने वाले भीखा राम को बुधवार को महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) को सौंप दिया गया। पूछताछ के दौरान, भीखा राम ने लॉरेंस बिश्नोई के प्रति अपनी प्रशंसा कबूल की, जिसे वह अपना "आदर्श" मानता है। कथित तौर पर भीखा राम ने बिश्नोई समुदाय के लिए एक मंदिर बनाने के लिए 5 करोड़ की फिरौती की मांग का इस्तेमाल करने की योजना बनाई थी।