राष्ट्रीय डाक सप्ताह में ग्राहकों को दी जा रही सभी सेवाओं की जानकारी

राष्ट्रीय डाक सप्ताह में ग्राहकों को दी जा रही सभी सेवाओं की जानकारी

रायपुर। भारतीय डाक विभाग प्रतिवर्ष राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाता है। इसकी शुरुआत 1874 में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) की स्थापना की वर्षगांठ पर विश्व डाक दिवस 9 अक्टूबर) से होती है। विश्व डाक दिवस का उद्देश्य नागरिकों एवं संस्थानों में डाक की भूमिका के साथ-साथ वैश्विक, सामाजिक और आर्थिक विकास में डाक की भूमिका के बारे में जागरुकता पैदा करना है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल के सभी संभागीय कार्यालयों में प्रतिदिन विषयवार कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगें। राष्ट्रीय डाक सप्ताह के दौरान आयोजित निम्नलिखित कार्यक्रमों में ग्राहकों को डाक विभाग की सभी सेवाओं की जानकारी दी जा रही है। इस वर्ष विश्व डाक दिवस का विषय है “#POSTFORPEOPLE LOCAL SERVICE. GLOBAL REACH”।

6 अक्टूबर टेक्नोलॉजी दिवस- पर संभागीय कार्यालयों एवं प्रधान डाकघर स्तर पर डाक विभाग में प्रयुक्त टेक्नोलॉजी संबंधी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। टेक्नोलॉजी दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल स्तर पर इस विषय संबंधी कैंसलेशन कैचेट जारी किया गया।


7 अक्टूबर को वित्तीय समावेशन  दिवस के अवसर पर उपसंभाग स्तर पर डाक जीवन बीमा/ग्रामीण डाक जीवन बीमा का मेलों एवं डाक चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें सुकन्या समृद्धि सहित विभिन्न बचत बीमा योजनाओं की जानकारी दी गई। वित्तीय समावेशन दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल स्तर पर बचत बैंक पर कैंसलेशन कैचेट जारी किया गया।

8 अक्टूबर को फिलाटेली (डाक टिकट संग्रहण) एवं नागरिक केंद्रित सेवा दिवस के अंतर्गत प्रत्येक संभाग के उपसंभागों में विद्यार्थियों के लिए दो स्कूलों में आधार कैंप का आयोजन किया गया। फिलाटेली दिवस के अवसर पर स्कूलों में ढाई आखर के संबंध में वर्कशाप का आयोजन किया गया, जिसमें 'डिजिटल युग में पत्र लेखन के महत्व' को समझाया गया। ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता जिसका विषय - “Letter to My Role Model” है के बारे में स्कूलों में प्रचार-प्रसार किया गया। फिलाटेली (डाक टिकट संग्रहण) खाता खोलने हेतु ग्राहकों में प्रचार-प्रसार करके अधिक से अधिक खोले जाने का प्रयास किया गया। फिलाटेली प्रश्नोत्तरी, प्रतियोगिताएं, क्विज, फिलाटेली सेमीनार और वर्कशाप का आयोजन किया गया। फिलाटेली दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ परिमंडल स्तर पर फिलाटेली पर कैंसलेशन कैचेट जारी किया गया।


9 अक्टूबर विश्व डाक दिवस के उपलक्ष्य में सभी प्रमुख कार्यालयों में बैनर/पोस्टर इत्यादि का प्रदर्शन किया गया जा रहा है। इस अवसर पर “POST FOR PEOPLE LOCAL SERVICE. GLOBAL REACH” के तहत रैली निकाली गई। साथ ही 'एक पेड़ माँ के नाम' पहल के लिए वृक्षारोपण समारोह का आयोजन किया गया। इसके अलावा संभागो में पोस्थाॅन का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल द्वारा विश्व डाक दिवस के अवसर पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। 

10 अक्टूबर ग्राहक दिवस के अवसर पर सभी प्रधान डाकघरों में ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस दिन समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े नागरिकों को अधिक से अधिक बचत एवं बीमा योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार के विभिन्न3 विभागों के साथ मिलकर विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा।

राष्ट्रीय डाक सप्ताह के उत्सव के माध्यम से डाक विभाग अपनी सभी नवीनतम सेवाओं को जनता के बीच ले जाने का प्रयास कर रहा है। सभी संभागों में ग्राहक मिलन सम्मेलन के आयोजन से डाक विभाग अपनी सुविधाओं के सुधार के लिए आवश्यक सुझाव भी प्राप्त करेगा।