सुरक्षित, स्वच्छ और हरित दीपावली मनाने का संदेश: मोहन वर्ल्यानी ( पर्यावरण संयोजक, कैट )

सुरक्षित, स्वच्छ और हरित दीपावली मनाने का संदेश: मोहन वर्ल्यानी ( पर्यावरण संयोजक, कैट )

रायपुर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश पर्यावरण संयोजक मोहन वर्ल्यानी ने दीपावली पर्व के अवसर पर प्रदेश के 12 लाख व्यापारी भाइयों और प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की।

उन्होंने अपने संदेश में कहा कि दीपावली पर्व प्रकाश और आनंद का प्रतीक है, जिसे हम सभी को उत्साह और जिम्मेदारी के साथ मनाना चाहिए। वर्ल्यानी ने व्यापारियों से आह्वान किया कि “लोकल फॉर वोकल” के संकल्प को अपनाते हुए इस दीपावली पर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दें और स्वदेशी सामान की खरीद-बिक्री को प्राथमिकता दें। इससे न केवल स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।

उन्होंने आगे कहा कि दीपावली के अवसर पर पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ग्रीन पटाखों का ही सीमित उपयोग करें और अनावश्यक ध्वनि एवं वायु प्रदूषण से बचें। उन्होंने सभी को सुरक्षित, स्वच्छ और सामूहिक सद्भाव वाली दीपावली मनाने का संदेश दिया।

वर्ल्यानी ने कहा कि दीपावली का पर्व “अंधकार से प्रकाश की ओर” ले जाने का प्रतीक है। ऐसे में हम सबको नकारात्मकता, प्रदूषण और अपव्यय से दूर रहते हुए स्वच्छ, हरित और सुरक्षित दीपावली मनाने का संकल्प लेना चाहिए।

कैट छत्तीसगढ़ परिवार की ओर से प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।