जीएसटी की नई दरें कल से, रोजमर्रा की दर्जनों वस्तुएं होंगी सस्ती

जीएसटी की नई दरें कल से, रोजमर्रा की दर्जनों वस्तुएं होंगी सस्ती

रायपुर (चैनल इंडिया)। जीएसटी दरों में बदलाव के बाद कल नवरात्रि के पहले दिन से कई उत्पादों की कीमतें घट रही हैं। ऐसे में आम उपभोक्ता के लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि नई दरों पर उपलब्ध सस्ते सामान और पुराने दरों वाले महंगे सामान के बीच अंतर कैसे पहचाना जाए।  जीएसटी रिफॉर्म के बाद रोजमर्रा के सामान सस्ते हो रहे हैं लेकिन एक सवाल जो हर उपभोक्ता के मन में आ सकता है, वह यह है कि कैसे पता चले कि वह सामान पुरानी कीमत पर मिल रहा है या नई जीएसटी दर लागू होने के बाद सस्ता हुआ है। नई जीएसटी दरें कल 22 सितंबर से लागू हो रही हैं। इस बदलाव के बाद फास्ट मूविंग कस्टमर गुड्स उत्पादों पर ज्यादा राहत मिलेगी। हालांकि, कंपनियों के पास पहले से स्टॉक मौजूद है, जिन पर पुराने जीएसटी दर लागू थे। इन पुराने उत्पादों को बेचने की समय सीमा 31 दिसंबर तक दी गई है। जीएसटी रिफॉम्र्स के तहत कंपनियों को पुराने स्टॉक को बेचने की अनुमति दी गई है लेकिन उस पर वही पुराना एमआरपी रहेगा, जो पहले था। ऐसे में, उपभोक्ताओं को यह समझना होगा कि क्या पुराने स्टॉक पर जीएसटी की नई दर का असर पड़ा है या नहीं। कंपनियां अपने पुराने स्टॉक पर नए स्टिकर या लेबल लगाकर ग्राहकों को बता सकती हैं कि अब जीएसटी घटने के बाद यह वस्तु सस्ती हो गई है। इन स्टिकरों पर न्यू एमआरपी आफ्टर जीएसटी रिडक्शन लिखा होगा, ताकि ग्राहक आसानी से फर्क पहचान सकें। पांच तरीकों से पहचानें एमआरपी देखें: पैकिंग पर नया स्टिकर हो जिस पर लिखा हो न्यू एमआरपी आफ्टर जीएसटी रिडक्शन बिल में जीएसटी दर चेक करें: पुरानी और नई दरें (जैसे 18 प्रतिशत से 12 प्रतिशत) देखकर फर्क पहचानें। दुकानदार से पूछें: साफ पूछें कि रेट में जीएसटी घटने का फायदा शामिल है या नहीं। पुराना पैक- पुरानी पैकिंग पर नया रेट बताया गया है या नहीं, ये जांचें। पुराना और नया बिल मिलाएं: एक ही सामान के पुराने और नए बिल की कीमतों की तुलना करें। ग्राहक क्या करें अगर आपको संदेह है कि आप जो सामान खरीद रहे हैं, वह पुराने दामों पर बिक रहा है, तो आपको सबसे पहले रूक्रक्क चेक करना चाहिए। पैकेजिंग पर ध्यान दें, क्या उस पर नया स्टिकर लगा है। अगर आपको स्टिकर या पैकेजिंग पर कोई बदलाव नहीं दिखता, तो दुकानदार से यह पूछें कि क्या इस सामान पर नई जीएसटी दर लागू हुई है। अगर फिर भी आपको सही जानकारी नहीं मिलती है, तो राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन का टोल-फ्री नंबर 1915 या 1800-11-4000 है। इस नंबर पर कॉल करके आप अपनी शिकायत अधिकारियों को सीधे बता सकते हैं। आपकी शिकायत का रजिस्ट्रेशन कर लिया जाएगा और आपको एक शिकायत संख्या प्रदान की जाएगी। नवरात्र के पहले दिन से दूध, घी और पनीर होगा सस्ता, इस प्रोडक्ट में ग्राहकों को मिलेगा 1206 रुपए का फायदा।

नवरात्रि से देवभोग का  दूध, घी और पनीर सस्ता

देवभोग का दूध समेत सभी तरह के प्रोडक्ट 22 सितंबर से सस्ते हो जाएंगे। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित के फैसले के बाद सोमवार से दूध, पनीर, घी, मक्खन समेत सभी तरह की चीजें सस्ती हो जाएंगी। देवभोग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार देवभोग पनीर (एक किग्रा) पर अब 5 फीसदी जीएसटी खत्म कर दिया गया है। इसलिए अब 395 की जगह 376 रुपए किलो में मिलेगा। देवभोग घी के रिफिल पैक (एक लीटर) पर 12 फीसदी जीएसटी लगता था। अब यह नहीं लगेगा। अब लोग इसे 654 रुपए की जगह 613 रुपए में यानी 41 रुपए सस्ता मिलेगा। देवभोग फ्लेवर्ड मिल्क (200 मिली पैक) पर 12 फीसदी जीएसटी टैक्स लगता था। इस वजह से अब इसकी कीमत 30 रुपए की जगह 28 रुपए होगी।