सदस्यता अभियान : बीहड़ घने जंगलों के बीच बसे वनांचल क्षेत्र में पहुंचे महामंत्री जगदीश रामु रोहरा

सदस्यता अभियान : बीहड़ घने जंगलों के बीच बसे वनांचल क्षेत्र में पहुंचे महामंत्री जगदीश रामु रोहरा

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट

नगरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश के महामंत्री जगदीश रामु रोहरा गुरुवार का नगरी ब्लाक के बीहड़ घने जंगलों के बीच बसे वनांचल क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि, वरिष्ठ बुजुर्गजन , वनांचलवासियों द्वारा ग्राम पंचायत रिसगांव के ग्राम पंचायत कार्यालय में सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। तत्पश्चात आमाबहर के रंगमंच में ग्रामवासियों से लोगों की समस्याओं को जाना नगरी मंडल के अन्तर्गत करही, रिसगाव क्षेत्र के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर पार्टी संगठन और सदस्यता अभियान व क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा कर  जिला महामंत्री अविनांश दुबे ,भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस, पूर्व विधायक सिहावा विधानसभा श्रवण मरकाम,पूर्व विधायक सिहावा विधानसभा पिंकी शिवराज शाह, पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी नागेंद्र शुक्ला, रवि दुबे, हृदय साहू भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे। 


सदस्यता अभियान को लेकर दूरअस्त वनांचल क्षेत्र के रिसगांव आमाबहार करही सभी व आसपास गांवों के ग्रामीणों के समकक्ष पहुंचे। प्रदेश में भाजपा महामंत्री रामू रोहरा को ग्रामीणों द्वारा एवं इस क्षेत्र के ग्राम पंचायत के सरपंचों के द्वारा अपनी गांव की मूलभूत सुविधाओं को अवगत  कराया गया व समस्याओं को बताया, जिसमें पहली समस्या गांव के स्कूल में शिक्षक की कमी व समय पर स्कूल नहीं आते है व गांव प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में 108 एंबुलेंस की सुविधा नहीं है  व गांव के पहुंच मार्ग के आने जाने का रोड,  पुल पुलिया की मांग की जिसमें  प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने वही तत्काल वहीं उच्च अधिकारी को दूरभाष संपर्क कर वहीं गांव के समस्या का निदान करने के लिए उच्च अधिकारी को निर्देशित व प्रदेश के मुख्यमंत्री से दुरभाष मोबाइल से तत्काल बात कर दो-चार दिन में 108 उपलब्ध करा देने की बात कही शिक्षा के संबंध में साला समिति के निर्णय लेकर तत्काल यहां से बर्खास्त करने की कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारी को निर्देशित करने की बात की है।

इस मौके पर पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी विकल गुप्ता, पूर्व जिला महामंत्री कमल डागा,अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी दिनेश्वरी नेताम,जिला अध्यक्ष भाजपा अ.ज.जा. प्रकोष्ठ जिला धमतरी महेन्द्र नेताम, महामंत्री भाजपा मंडल बेलर गांव मनोहर मानिकपुरी, अध्यक्ष भाजपा मंडल नगरी मोहन नाहटा,उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी हुमित लिमजा गोपी कश्यप, जितेंद्र (गोलु) तुलसी साहू , सरपंच ग्राम पंचायत रिसगांव ममता अग्रवाणी, सरपंच ग्राम पंचायत करही रमशिला बाई सोरी, योगेश अग्रवाणी, शत्रुघन सोरी एवं गांव के उदय प्रजापति,दिनदयाल मरकाम, कैलाश मरकाम, देवनारायण पटेल, सहित ग्राम जोरातराई, रिसगांव,आमा बहर,गादुल बहरा, उजरावन,मांदागिरी के ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 5 बजे मेचका पंचायत भवन के पास कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात किए। संध्या 6 बजे सांकरा (बीचपारा) मातारानी की महाआरती में शामिल हुए।