गैंगस्टर अमन साहू को आधी रात रायपुर लाया गया,रिमांड में लेकर पुलिस करेगी पूछताछ

गैंगस्टर अमन साहू को आधी रात रायपुर लाया गया,रिमांड में लेकर पुलिस करेगी पूछताछ

रायपुर। झारखंड और छत्तीसगढ़ के 30 से अधिक सशस्त्र पुलिस बल के साथ कड़ी सुरक्षा में गैंगस्टर अमन साहू को आधी रात को रायपुर लाया गया है। झारखंड के सरायकेला जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर रायपुर लाया गया। रायपुर क्राइम ब्रांच के ऑफिस में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमन साहू को रखा गया है। आज कोर्ट में पेश कर पुलिस  रिमांड पर लेगी। अमन साहू गैंग पर रायपुर के तेलीबांधा में कारोबारी के ऑफिस के बाहर शूटआउट करवाने का आरोप है। गैंग की महिला सदस्य समेत 12 सदस्यों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

विदित हो कि राजधानी रायपुर में 13 जुलाई को तेलीबांधा क्षेत्र में कारोबारी के ऑफिस के सामने दिन दहाड़े फायरिंग हुई थी। वारदात के बाद पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इनमें से तीन आरोपियों को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया था।