जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बना, धर्म परिवर्तन कर निकाह करने की कोशिश

जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बना, धर्म परिवर्तन कर निकाह करने की कोशिश

ओडिशा। ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले की एक महिला ने एक कश्मीरी युवक पर जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। युवती ने अपनी शिकायत  में पुलिस को बताया कि आरोपी युवक ने उनके निजी पलों का वीडियो इंटरनेट पर डालने की धमकी भी दी। पीड़िता के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को भुवनेश्वर से हिरासत में लिया है।

युवती ने पुलिस को बताया कि साल 2022 में ऑनलाइन गेम के जरिए उसकी पहचान समीर मंसूर से हुई, जो खुद को बिहार का रहने वाला बताता था और अभी  में कश्मीर में रहता है। शुरुआती बातचीत में वह युवक के धर्म से अनजान थी। कुछ समय बाद समीर ने उसे शादी और धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करना शुरू कर दिया। जब उसने इस बात का विरोध किया तो समीर ने उनके निजी पलों की वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी। समीर ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकरयुवती के परिवार से 5 लाख रुपये भी वसूले।

युवती ने बताया कि समीर से संपर्क में आने के लगभग 6-7 महीने बाद उसके असली धर्म के बारे में पता चला। जिसके बाद से ही युवती मानसिक रूप से परेशान रह रही थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी समीर को ट्रेन से फरार होने की कोशिश करते समय गिरफ्तार किया गया। भुवनेश्वर-कटेक के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एसएन मुदुली ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है।