उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी, 9 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

नई दिल्ली। उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलधार बारिश के चलते मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए 9 जिलों के सभी सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।
प्रभावित जिलों में देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ शामिल हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और स्थानीय प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं, जिससे सड़कों और यातायात पर असर पड़ा है। आपात सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया है और राहत एवं बचाव दल तैनात किए गए हैं।