आज अंग्रेजों पर 'शिकंजा' कसने उतरेगी टीम इंडिया, तीसरे टी-20 में जीत के साथ करेगी सीरीज पर कब्जा

नई दिल्ली। भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर इस घरेलू सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। अब भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को खेला जाएगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच यह तीसरा मैच राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यदि भारतीय टीम यह तीसरा मैच भी जीत लेती है, तो वो अंग्रेजों के खिलाफ ऐतिहासिक 'पंजा' जमा देगी। सूर्या ब्रिगेड ऐसा कर भी सकती है, क्योंकि भारतीय टीम का राजकोट के मैदान पर शानदार रिकॉर्ड है।
यहां ऐतिहासिक 'पंजा' मतलब लगातार 5वीं सीरीज जीत है। बता दें कि भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 8 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गई हैं। शुरुआती 4 सीरीज में से 3 इंग्लैंड जीता, जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही थी। इंग्लैंड जो सीरीज जीता है, वो सभी 1 ही मैच की सीरीज रही थीं।
मगर इसके बाद से भारत और इंग्लैंड के बीच सभी सीरीज 3 या उससे ज्यादा मैचों की ही खेली गई हैं।साथ ही यह सभी सीरीज भारत ने ही जीती हैं। शुरुआती 4 सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम ने लगातार 4 टी20 सीरीज में इंग्लैंड को हराया है। अब दोनों टीमों के बीच कुल 9वीं सीरीज खेली जा रही है।
यदि भारतीय टीम तीसरा टी20 मैच जीत लेती है, तो वो सीरीज पर कब्जा जमा लेगी। इस तरह वो इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 5वीं टी20 सीरीज जीत लेगी। यह इंग्लिश टीम के खिलाफ एक सीरीज जीत का एक ऐतिहासिक पंजा होगा। ऐसे में यह तीसरा मैच इंग्लैंड के लिए भी बेहद खास है। मगर उसे जरा संभलकर रहना होगा।
क्योंकि इंग्लैंड टीम राजकोट में अपना पहला टी20 मुकाबला खेलने उतरेगी। जबकि भारतीय टीम यहां 5 टी20 मैच पहले ही खेल चुकी है. इसमें टीम इंडिया ने 4 मैच जीते हैं, जबकि एक हारा है। भारतीय टीम इस मैदान पर 2017 के बाद से कोई टी20 मैच नहीं हारी है। ऐसे में उसका इस मैदान पर धांसू रिकॉर्ड रहा है।