एबीसी स्कूल के छात्रों ने किया विज्ञान केंद्र का भ्रमण
खरोरा से रोहित वर्मा की रिपोर्ट
खरोरा। एबीसी पब्लिक स्कूल के क्लास छठवी से आठवीं के बच्चों ने किया साइंस सेंटर रायपुर का शैक्षणिक भ्रमण। बच्चो ने विभिन्न प्रकार के प्राचीन आभूषण,वाद्ययंत्र, धान के विभिन्न किस्म,पत्थर के प्रकार,वेशभूषा, दर्पण का कमाल, व विज्ञान,गणित,भूगोल से संबंधित बहुत से यंत्रों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त किया। तारामंडल से संबंधित पिक्चर को देखकर बच्चों को आकाशीय घटना के बारे में विस्तार से देखने व जानने का अवसर मिला। सभी बच्चे बहुत ही उत्साहित थे। बच्चों ने बताया कि जो ज्ञान बुक से स्टडी करने पर नहीं होता उससे ज्यादा प्रैक्टिकल रूप से देखने पर मिला। इस प्रकार बच्चों को विभिन्न विषयों से सम्बंधित अपने रचनात्मक कौशल को और बेहतर करने का अवसर मिला।