BSF का मास्टर प्लान: ISRO के साथ मिलकर हाई-टेक ड्रोन रडार, दुश्मन की हर हरकत पर होगी नजर

BSF का मास्टर प्लान: ISRO के साथ मिलकर हाई-टेक ड्रोन रडार, दुश्मन की हर हरकत पर होगी नजर

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ और ड्रोन खतरों से निपटने के लिए हाई-टेक कदम उठाया है। इसरो के सहयोग से रडार से लैस ड्रोन विकसित करने की तैयारी तेज हो गई है, जो दिन-रात निगरानी सुनिश्चित करेंगे।

बीएसएफ ने टेकनपुर (हरियाणा) स्थित अपनी अकादमी में ड्रोन वॉरफेयर स्कूल की स्थापना की है, जहां इसरो के विशेषज्ञों के साथ मिलकर रडार-इंटीग्रेटेड ड्रोन पर काम शुरू हो चुका है। ये ड्रोन छोटे वाहनों, घुसपैठियों या दुश्मन गतिविधियों को रियल-टाइम में डिटेक्ट कर अलर्ट भेजेंगे, बिना सीमा पार किए। हाल के वर्षों में ड्रोन से हथियारों और ड्रग्स की तस्करी दोगुनी हो गई है, जिसके जवाब में यह पहल महत्वपूर्ण है।