लेह में हिंसा के बाद तनाव चलते स्कूल-कॉलेज आज बंद

लेह। लद्दाख में राज्यता और छठी अनुसूची की मांग के दौरान बुधवार को हुई हिंसक झड़पों के बाद लेह जिला प्रशासन ने आज से सभी स्कूल, कॉलेज, आंगनवाड़ी और कोचिंग सेंटर बंद करने का आदेश दिया। यह प्रतिबंध 27 सितंबर तक लागू रहेगा।
हिंसा में चार लोगों की मौत और 80 से अधिक घायल हुए, जिनमें 40 पुलिसकर्मी शामिल हैं। कर्फ्यूग्रस्त लेह में भारी सुरक्षा तैनात है और 50 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए गए। सोनम वांगचुक ने भूख हड़ताल स्थगित की। लेह एपेक्स बॉडी ने केंद्र से तुरंत बातचीत की मांग की।