‘कांतारा चैप्टर 1’ ऋषभ शेट्टी का जलवा : निभाया डबल रोल, मेकर्स ने साझा किया ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो

Kantara Chapter 1

‘कांतारा चैप्टर 1’ ऋषभ शेट्टी का जलवा : निभाया डबल रोल, मेकर्स ने साझा किया ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो

नई दिल्ली। कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी यह मूवी फैंस के बीच तहलका मचा रही है। हाल ही में ऋषभ का एक बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने फिल्म के लिए दो किरदारों में ढलने के लिए की गई मेहनत का राज खोला है।

फिल्म में ऋषभ ने डबल रोल निभाया है – एक तरफ उनका मुख्य किरदार, जो पहले से ही चर्चा में था, वहीं दूसरा रोल बुजुर्ग मायकारा का है। इस किरदार के लिए उन्होंने ऐसा गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया कि पर्दे पर देखकर फैंस को यकीन ही नहीं हुआ कि यह वही ऋषभ शेट्टी हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने कठिन ट्रेनिंग, मेकअप और एक्टिंग से खुद को पूरी तरह बदल लिया, साथ ही डायरेक्टिंग भी संभाली।

फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "ऋषभ सर का यह ट्रांसफॉर्मेशन अविश्वसनीय है! सच्ची मेहनत का नतीजा।" फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े हैं, बल्कि दर्शकों को कला और संस्कृति की गहराई में ले जाकर प्रभावित भी किया है। अगर आपने अभी तक नहीं देखी, तो थिएटर्स में जरूर पहुंचें!