हटवाड़ा पारा बाजार पारा खोखरा में धूमधाम से हुआ रावण दहन

हटवाड़ा पारा बाजार पारा खोखरा में धूमधाम से हुआ रावण दहन

पंच राम शंकर राठौर के नेतृत्व में मनाया गया दशहरा पर्व
जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
खोखरा, ( हटवारा बाजार  पारा )। हटवारा  पारा बाजार पारा खोखरा में दशहरा पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पंच व्दय  राम शंकर राठौर व चुक्कू राठौर के नेतृत्व में भव्य रावण दहन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी और माहौल “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठा।

रावण का पुतला आकर्षक रूप से तैयार किया गया था, जिसमें रंगीन रोशनियों और आतिशबाजी ने उत्सव की शोभा को और बढ़ा दिया। इसको पहले रामलीला मंचन की तर्ज पर रावण का दहन किया गया उक्त दहन ने  दर्शकों का मन मोह लिया। रावण दहन  के क्षण पर उपस्थित सभी लोग भावविभोर हो उठे।

इस मौके पर राजेश राठौर (चिक्कू), पंच बजरंग राठौर, गोपाल राठौर, भीम राठौर, नकूल राठौर, भागवत राठौर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। पंच राम शंकर राठौर व चुक्कू राठौर  ने कहा कि “दशहरा असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है, हमें इसी संदेश को अपने जीवन में अपनाना चाहिए सभी ने इस आयोजन के लिए ग्राम पंचायत खोखरा के सरपंच का आभार जताया उक्ताशय की जानकारी चैनल इंडिया के ब्यूरो राजेश राठौर लाला ने दिया