ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का यूट्यूब-गूगल पर केस: डीपफेक वीडियो के खिलाफ दिल्ली HC में 4 करोड़ का दावा
deepfake video
मुंबई। बॉलीवुड के चर्चित जोड़े अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने AI से बने डीपफेक वीडियो के दुरुपयोग पर यूट्यूब और उसके पैरेंट कंपनी गूगल के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं। दोनों ने व्यक्तित्व अधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए 4 करोड़ रुपये (लगभग 4.5 लाख डॉलर) के हर्जाने की मांग की है।
याचिका में मांगा गया है कि यूट्यूब पर ऐसे कंटेंट को होस्ट या मोनेटाइज करने पर स्थायी रोक लगाई जाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वीडियो ऐश्वर्या के सलमान खान के साथ काल्पनिक संबंधों को दिखाने वाले स्पष्ट (एक्सप्लिसिट) डीपफेक हैं, जो उनकी छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं। यह केस AI के दुरुपयोग और सेलिब्रिटी राइट्स पर सबसे प्रमुख कानूनी लड़ाई है।
कोर्ट में सुनवाई जारी है, और इस फैसले से डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर सख्ती बढ़ सकती है।

admin 

















