भीम आर्मी करेगी आज 'सीएम हाउस' का घेराव, बलौदा बाजार हिंसा मामले में जेल में बंद लोगों की रिहाई को लेकर होगा प्रदर्शन

Bhim Army

भीम आर्मी करेगी आज 'सीएम हाउस' का घेराव, बलौदा बाजार हिंसा मामले में जेल में बंद लोगों की रिहाई को लेकर होगा प्रदर्शन

रायपुर। राजधानी रायपुर में आज 'भीम आर्मी' मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रही है। आपको बता दें कि, इस घेराव में भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद के साथ देशभर से भीम आर्मी के कार्यकर्ता शामिल होंगे। बता दें कि, जेल में बंद सतनामी समाज के लोगों की रिहाई और मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर ये प्रदर्शन किया जाएगा।

मालूम हो की बलौदाबाजार हिंसा मामले में कई सतनामी समाज के लोग जेल में बंद हैं, जिनकी रिहाई को लेकर आज चंद्रशेखर आजाद सहित  भीम आर्मी के कार्यकर्ता प्रर्दशन करने के लिए राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। इस घेराव में बड़ी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के अलावा सतनामी समाज के लोग भी शामिल होंगे। 12 बजे प्रदर्शन की शुरुआत होगी और सभी बुढ़ा तालाब पुराने धरना स्थल से मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने निकलेंगे।

बता दें कि, भीम आर्मी संस्थापक और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने हाल ही में छत्तीसगढ़ दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने जेल में बंद सतनामी समाज के लोगों से मुलाकात भी की थी। उन्होंने उस समय भी सरकार से सभी लोगों की रिहाई की मांग करते हुए कहा था कि सरकार जल्द लोगों को रिहा करे नहीं तो भीम आर्मी सीएम हाउस का घेराव करेंगी।