मार्च के पहले सप्ताह में साय सरकार का दूसरा बजट
आ सकता है धर्मांतरण संशोधन विधेयक
बजट सत्र 24 फरवरी से
रायपुर (चैनल इंडिया)। विधानसभा के बजट सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है। सत्र की बैठक 24 फरवरी से शुरू होगी और 21 मार्च तक चलेगी। इस दौरान सदन की 17 बैठक होगी।
विधानसभा में प्रश्नकाल की शुरुआत 25 फरवरी से होगी। सदन में मुख्यमंत्री, वन मंत्री और राजस्व मंत्री सत्तापक्ष और विपक्ष के सवालों के जवाब देंगे। होली के दौरान तीन दिन का अवकाश भी रहेगा। पहले दिन सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। राज्यपाल रमेन डेका विधानसभा में पहली बार अपना अभिभाषण पेश करेंगे। वहीं सत्र के दौरान साय सरकार का दूसरा बजट भी पेश होगी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी मार्च के पहले सप्ताह में बजट पेश कर सकते हैं। बजट सत्र में विधायक कवासी लखमा और विधायक देवेन्द्र यादव शामिल नहीं हो पाएंगे। दोनों अलग-अलग मामलों में जेल में बंद है।
विधानसभा के बजट सत्र में सरकार धर्मांतरण संशोधन विधेयक पेश कर सकती है। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी तेज हो गई है। हालांकि राज्य निर्माण के बाद दो बार धर्मांतरण संशोधन विधेयक लाया गया है, लेकिन वह सदन में पारित नहीं हो सका है। इसके अलावा अन्य संशोधन विधेयक भी आने की संभावना है। विधानसभा में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष आक्रमक रणनीति अपनाने की तैयारी कर रही है। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान धान खरीदी में फैली अव्यवस्था और बढ़ते अपराध जैसे मुद्दे पर जमकर हंगामा होने के आसार है। इसके अलावा सरकार की वादा खिलाफी को लेकर भी विपक्ष सरकार को घेरने का काम करेगा।