अजिंक्य रहाणे बने KKR टीम का नए कप्तान

नई दिल्ली। IPL 2025 सीजन से ठीक पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) फ्रेंचाइजी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने अजिंक्य रहाणे को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। जबकि वेंकटेश अय्यर को उपकप्तानी दी है।
अजिंक्य रहाणे केकेआर की तरफ से टी20 में 9वें कप्तान हैं। उनसे पहले सौरव गांगुली (27 मैच), ब्रेंडन मैक्कुल (13 मैच), गौतम गंभीर (122 मैच), जैक्स कैलिस (2 मैच), दिनेश कार्तिक (37 मैच), इयोन मॉर्गन (24 मैच), श्रेयस अय्यर (29 मैच) और नीतीश राणा (14 मैच) कप्तानी कर चुके हैं।