जुबीन गर्ग की मौत पर नया मोड़: असम CM ने दी दूसरा पोस्टमार्टम की मंजूरी

नई दिल्ली। असम के प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग की रहस्यमयी मौत के मामले में नया मोड़ आया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को घोषणा की कि जुबीन के शव का दूसरा पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (GMCH) में किया जाएगा। यह फैसला उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग की सहमति से लिया गया है।
जुबीन की मौत 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई, जहां डूबने से उनका निधन हो गया। सिंगापुर में पहला पोस्टमार्टम हो चुका है, लेकिन डेथ सर्टिफिकेट और रिपोर्ट में विसंगतियां होने के आरोप लगे। सीएम सरमा ने कहा, "यह जनता की मांग नहीं, बल्कि कुछ अराजक तत्वों की मांग है। हम विवाद नहीं चाहते, इसलिए AIIMS गुवाहाटी की टीम की निगरानी में पोस्टमार्टम होगा।" पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार सुबह 9:30 बजे अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से शुरू होगा।
असम सरकार ने सिंगापुर से रिपोर्ट मंगवाई है और जांच CID को सौंपी गई है। जुबीन, जिन्होंने 'या अली' जैसे हिट गाने दिए, की मौत ने पूरे नॉर्थईस्ट को शोक में डुबो दिया है।