दिल्ली मेट्रो के तीन स्टेशनों के नाम बदले, DMRC ने की आधिकारिक घोषणा
नई दिल्ली। स्टेशनों के नाम बदलने का फैसला किया है। नए बदलावों के तहत पितमपुरा मेट्रो स्टेशन का नाम अब “मधुबन चौक मेट्रो स्टेशन” कर दिया गया है। वहीं, बनने वाले नॉर्थ पितमपुरा स्टेशन (QU ब्लॉक) को “नॉर्थ पितमपुरा–प्रशांत विहार मेट्रो स्टेशन” नाम दिया गया है। इसके अलावा प्रस्तावित पितमपुरा नॉर्थ मेट्रो स्टेशन का नया नाम “हैदरपुर विलेज मेट्रो स्टेशन” होगा। यह निर्णय दिल्ली मेट्रो के फेज-IV विस्तार के तहत लिया गया है, जिसका उद्देश्य स्थानीय पहचान को प्रतिबिंबित करना और यात्रियों की सुविधा को बढ़ाना है।

admin 








