रेलवे में पहली बार: अब स्टेशनों पर खुलेंगे McDonald’s-KFC जैसे प्रीमियम फूड स्टॉल
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बेहतर भोजन विकल्प देने के लिए अपनी कैटरिंग नीति में बड़ा बदलाव करते हुए ‘प्रीमियम ब्रांड कैटरिंग आउटलेट’ श्रेणी को मंजूरी दे दी है। नई नीति के तहत McDonald's, KFC, Subway, Haldiram’s जैसे बड़े फूड ब्रांड अब प्रमुख और उपनगरीय रेलवे स्टेशनों के एलिवेटेड डेक और कमर्शियल स्पेस पर अपने स्टॉल खोल सकेंगे।
रेलवे के मुताबिक ये आउटलेट्स ई-ऑक्शन प्रक्रिया के तहत पांच साल के लाइसेंस पर दिए जाएंगे। योजना का उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित, साफ-सुथरे और विविध भोजन विकल्प उपलब्ध कराना है, ताकि रेलवे स्टेशनों की सुविधाएं आधुनिक स्तर पर अपग्रेड की जा सकें। रेल प्रशासन का मानना है कि इससे यात्रियों का अनुभव बेहतर होने के साथ-साथ स्टेशन परिसरों की कमर्शियल आय भी बढ़ेगी।

admin 








