बिहार वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अंतिम दौर में, 35 लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम कटने तय

बिहार वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अंतिम दौर में, 35 लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम कटने तय

नई दिल्ली। बिहार में चुनाव आयोग की ओर से कराए जा रहे वोट लिस्ट के गहन पुनरीक्षण और सत्यापन का अभियान अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर है। 

24 जून से शुरू हुई इस प्रक्रिया में अब 11 दिन बाकी हैं और 7 करोड़ 90 लाख मतदाताओं में से 6 करोड़ 60 लाख 67 हजार 208 मतदाताओं ने अपने गणना फॉर्म जमा करा दिए हैं। यह आंकड़ा कुल मतदाताओं का करीब 88 फीसदी पहुंचता है। अब तक की कवायद में ही करीब 35 लाख 69 हजार से ज्यादा मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से कटना तय माना जा रहा है।