आकांक्षा हाट का शुभारंभ, स्थानीय उत्पादों को सुदृढ़ मंच देने का एक ओर प्रयास

दंतेवाड़ा से राजू शर्मा की रिपोर्ट
मां दंतेश्वरी मेंडका डोबरा परिसर में 28 से 30 जुलाई तक चलेगा आयोजन
दंतेवाड़ा। जिला प्रशासन एवं नीति आयोग के संयुक्त तत्वावधान में आज माँ दंतेश्वरी मंदिर परिसर स्थित मेंडका डोबरा में तीन दिवसीय “आकांक्षा हाट” का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक चैतराम अटामी, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, कलेक्टर कुणाल दुदावत तथा जिला पंचायत सीईओ की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। यह आयोजन नीति आयोग के आकांक्षी जिला एवं ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय शिल्पकारों, महिला स्व-सहायता समूहों और उद्यमियों को एक साझा एवं सुदृढ़ मंच प्रदान करता है, जहाँ वे अपने हस्तशिल्प, घरेलू उत्पादों और पारंपरिक सामग्रियों का प्रदर्शन एवं विक्रय कर सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक चैतराम अटामी ने कहा, “यह हाट हमारी पारंपरिक विरासत और स्थानीय हुनर को नई पहचान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे ग्रामीण महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा।” जिला प्रशासन स्थानीय शिल्पकारों, महिला स्व-सहायता समूहों , उद्यमियों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को नई ऊंचाइयां देने के लिए प्रतिबद्ध है। तैयार किए गए प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए जिला प्रशासन द्वारा कार्य योजना तैयार किए जा रहे है। जिससे आगामी समय में इसके विक्रेताओं को सही बाजार मुल्य उपलब्ध होगा। उन्होंने आगे आमजनों से अपील किया कि दिवाली जैसे त्यौहार विशेष में दीदियों द्वारा तैयार किए दीयों का अधिक से अधिक उपयोग करें ताकि उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिले।
जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी ने कहा कि आकांक्षा हाट स्थानीय उत्पादों को बाजार से जोड़ने का प्रभावी माध्यम बन रहा है, जिससे रोजगार और स्वावलंबन के अवसर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पहल स्वास्थ्य, पोषण, और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बना रही है।
कलेक्टर कुणाल दुदावत ने इस मौके पर अपने वक्तव्य में कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में नीति आयोग के सहयोग से एक महत्वपूर्ण प्रयास है। “यह हाट केवल एक बाजार नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन है, जो समावेशी और सतत विकास का वाहक बनेगा। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष जिले में “संपूर्णता अभियान” के तहत महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य एवं कृषि विभाग से जुड़े छह प्रमुख मानकों में से पांच को पूरी तरह संतृप्त किया गया, और छठे मानक में 90 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई। यह उपलब्धि भारत सरकार व नीति आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त है, और इसके लिए क्षेत्र कार्यकर्ताओं हेतु 31 जुलाई को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे इस ’’आकांक्षा हाट’’ के तीन दिवसीय कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर स्थानीय उत्पादों का देखें परखें और उपयोग में लाए। लोगों का प्रतिसाद समूह की महिलाओं का मनोबल बढ़ाएगा और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरणा का काम करेगी। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने हाट में लगे विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया और स्थानीय उत्पादों की गुणवत्ता, नवाचार एवं महिलाओं की भागीदारी की सराहना की।
इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविंद कुजाम, नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पंचायत के उप संचालक मिथलेश किसान, एपीओ क्रांति ध्रुव, पीएम फेलोशिप दिव्या कुमारी, उपस्थित थे।