“छात्राओं की राखियों में देशभक्ति की डोर – सैनिकों के लिए भेजीं प्रेम-भरी राखियाँ”

जांजगीर से राजेश राठौर की रिपोर्ट
देवकिरारी। शासकीय मिडिल स्कूल देवकिरारी की छात्राओं ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सीमा पर तैनात भारतीय सेना के वीर जवानों के लिए अपने हाथों से राखियाँ तैयार कीं। ये राखियाँ गाइड कमिश्नर एवं जिला स्काउट संघ के गाईड कमिश्ननर पूरन पटेल को सौंपते हुए भावनात्मक संदेश दिया गया कि "हमारे रक्षक अकेले नहीं हैं, हम सब उनके साथ हैं।"
इस अवसर पर पूरन पटेल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सैनिकों के शौर्य, समर्पण और देशभक्ति की प्रेरणादायक कहानियाँ साझा कीं। उन्होंने कहा, “सेना हमारे देश की आत्मा है, और बच्चों के इस भाव ने साबित कर दिया है कि देश की आने वाली पीढ़ी भी पूरी तरह जागरूक और समर्पित है।”
कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती उपासना शर्मा, दीपक भानु,बेसिक स्काउट मास्टर अनुभव तिवारी भूपेन्द्र सिंह कंवर एवं गोपेश पाटले की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनके सहयोग एवं मार्गदर्शन में यह गतिविधि सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
इस मौके पर शाला के प्राचार्य शशिकांत दीवान ने कहा की छात्राओं द्वारा बनाई गई राखियों में रचनात्मकता, सादगी और गहरे भाव समाहित है, जो यह दर्शाते हैं कि देश के रक्षकों के लिए सम्मान स्वरुप यह राखियां सीमा पार भेजा जा रहा है। विद्यालय परिवार की यह पहल निश्चित रूप से रक्षाबंधन को एक नए भावात्मक आयाम में परिवर्तित करती है।