AI पर लगाम जरूरी: PM मोदी का G20 में डीपफेक और आतंकवाद पर करारा संदेश

AI पर लगाम जरूरी: PM मोदी का G20 में डीपफेक और आतंकवाद पर करारा संदेश

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 समिट के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के खतरनाक उपयोग पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि डीपफेक, साइबर अपराध और आतंकवाद में AI के इस्तेमाल पर तुरंत रोक लगाने के लिए वैश्विक स्तर पर ठोस नियम बनाना ज़रूरी है। उन्होंने मानव-केंद्रित तकनीक की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि AI किसी वित्तीय या राजनीतिक एजेंडे का औजार नहीं बनना चाहिए, बल्कि इसे सुरक्षित और पारदर्शी ढंग से विकसित किया जाना चाहिए। मोदी ने यह भी प्रस्ताव रखा कि दुनिया को एक ग्लोबल कॉम्पैक्ट के जरिए AI के दुरुपयोग को नियंत्रित करना होगा और इसी दिशा में भारत फरवरी 2026 में “AI Impact Summit” की मेजबानी करेगा।